Ranchi : जामताड़ा के वेना मैदान में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय हो गई है.
जिस तरह आपलोगों के प्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीजेपी वालों ने षड्यंत्र के तहत जेल भेज दिया है. उसी तरह जनता भी इस बार इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर बीजेपी को खत्म कर देगी.
कल्पना ने कहा जब शिबू सोरेन ने सर नहीं झुकाया तो हेमंत सोरेन कैसे सर झुका देगें. हेमंत सोरेन के साथ पूरे झारखंड की आवाम है. साढ़े 3 करोड़ जनता उनके साथ है। हमारे झारखंड में तीन चरण का चुनाव हो गया है.
चुनाव का परिणाम साफ हो गया है जनता ने इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को अपना मत दिया है. यह आखिरी चुनाव जो संथाल परगना में हो रहा है.
यह ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम हो रहा है और इंडिया गठबंधन के तीनों के तीनों प्रत्याशी दुमका, राजमहल, गोड्डा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बना रहे हैं.
गौरतलब है कि संताल परगना में एक जून को मतदान होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता पूरी ताकत झोंक दी है, बहरहाल 4 जून को तय होगी कि संताल परगना की तीनों सांसदीय सीट पर किसका पलड़ा भारी पड़ेगा