हेमंत सोरेन

हेमंत कैबिनेट में ये मंत्री है करोड़ों के मालिक, जानिए किसके पास कितनी है संपत्ति ?

, , , ,

|

Share:


Ranchi : क्या आप जानते है हेमंत सोरेन 4.0 कैबिनेट में कौन से मंत्री सबसे अमीर हैं. कौन से मंत्री के पास सबसे कम संपत्ति है. अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको विस्तार में बताएंगे. हेमंत सोरेन की सरकार बनने के 12 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. हालांकि विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि आज विभागों का बंटवारा हो जाएगा.

आपको बता दें कि हेमंत कैबिनेट के सभी 11 मंत्रियों में राजद कोटे के मंत्री व गोड्डा से विधायक संजय प्रसाद यादव सबसे अमीर है. इनकी कुल संपत्ति 29 करोड़ रुपए है. उनके उपर कुल 6 आपराधिक मामले भी दर्ज है. वहीं दूसरे नंबर पर गिरिडीह से झामुमो विधायक व मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का नाम है.

इनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपए की है. बता दें कि राजनीतिक गालियारों में इस बात की चर्चा है हेमंत कैबिनेट में सबसे मजबूत मंत्रियों में इन्हीं का नाम सबसे ऊपर है. तीसरे नंबर पर झामुमो कोटे के ही मंत्री रामदास सोरेन हैं. घाटशिला विधायक व मंत्री रामदास सोरेन के पास 10 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इनपर 2 आपराधिक मामले दर्ज है. इसके बाद चौथे नंबर पर कांग्रेस कोटे से मंत्री व महागामा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह है.

इनकी कुल संपत्ति 6 करोड़ रुपए की है. इनपर एक केस भी दर्ज है. पांचवें स्थान पर छतरपुर से विधायक व मंत्री राधाकृष्ण किशोर है इनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ रूपए की है. हेमंत कैबिनेट से ये सबसे उम्रदराज है. इनकी उम्र 66 साल है.

बहरहाल, इसी कड़ी में आगे बढ़ते है. छठा नाम है चाईबासा से झामुमो विधायक व मंत्री दीपक बिरुआ का है. दीपक बिरूआ के पास भी 3 करोड़ की संपत्ति है. सातवें नंबर पर जिनका नाम आता है वो हैं मंत्री डॉ इरफान अंसारी. ये जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक हैं. इनकी भी कुल संपत्ति 3 करोड़ है. इन्हें हेमंत कैबिनेट में दूसरी बार जगह दी गई है. इससे पहले इन्हें ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग सौंपा गया था.

अठावें नंबर पर मंत्री चमरा लिंड़ा का नाम है. चमरा लिंडा विशुनपुर से झामुमो के विधायक है. इनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रूपए है. इनके उपर एक आपराधिक मामला दर्ज है. इन्हें पहली बार हेमंत कैबिनेट में जगह मिली है.

नौवें स्थान पर मंत्री हफीजुल हसन का नाम है. इससे पहले ये 3 बार मंत्री पद की शपथ ले चुके है. हफीजुल हसन के पास कुल 1 करोड़ की संपत्ति है. दसवां नाम है गोमिया विधायक व मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो का. ये पहली बार हेमंत कैबिनेट से मंत्री बने है.

इनकी भी कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये की है. आखिरी नाम कांग्रेस कोटे से शिल्पी नेहा तिर्की का है. ये हेमंत कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री है. इनके पास भी कुल 1करोड़ की है संपत्ति है. शिल्पी नेहा तिर्की भी पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुई है.

Tags:

Latest Updates