जोमैटो

सरकार गठन के साथ एक्शन में हेमंत सरकार,जोमेटो,रेपिडो में काम करने वालों के लिए होगा बड़ा फैसला !

|

Share:


झारखंड सरकार अब गिग वर्कर्स के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. गिग वर्कर्स यानी स्विगी, जोमेटो, ओला, उबर, बिग बास्केट जैसी कंपनियों के ड्राइवर या डिलीवरी ब्वॉय,गर्ल के लिए सरकार एक पहल कर रही है. अब झारखंड में इन गिग वर्कर्स को सरकार सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी श्रम विभाग इससे संबंधित कानून तैयार कर रहा है. जल्द ही इसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.

सरकार वसूलेगी टैक्स

इसके लिए झारखंड सरकार इन प्लेटफॉर्म से अब टैक्स वसूलेगी. जानकारी के अनुसार कंपनियों से सरकार राज्य में किये गये कुल व्यवसाय का 1 से 2 प्रतिशत सेस के रूप में वसूलेगी.रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारा द्वारा वसूली गयी राशि का एक हिस्सा गिग वर्कर्स के कल्याण पर खर्च किया जायेगा.

झारखंड बना तीसरा राज्य 

गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाला देश का तीसरा राज्य बन जायेगा. अभी देश के दो राज्यों राजस्थान व कर्नाटक में ही गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कानून बनाया गया है.

 

 

Tags:

Latest Updates