सीएम हेमंत

मंइयां योजना की राशि बढ़कर हो गई 5 हजार ?

|

Share:


झारखंड की महिलाओं के लिए नया साल दुगुनी खुशी लेकर आया है. नए साल में राज्य की मंईयां योजना की लाभुकों को दो महिने की किस्त एक महिने में ही मिल जाएगी.यानी जनवरी महिने में महिलाओं को 1 हजार या ढाई हजार नहीं बल्कि पूरे पांच हजार रुपए मिलने वाले हैं.

राज्य की हेमंत सोरेन सरकार करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में यह राशि ट्रांसफर करेगी. बता दें यह राशि दो किस्त में जारी होगी. दिसंबर माह की किस्त जारी करने के लिए 6 जनवरी को नामकुम के खोजाटोली में मंईयां सम्मान समारोह का आयोजन प्रस्तावित है. जबकि जनवरी महिने की किस्त 11 जनवरी को पूर्व प्रस्तावित शेड्यूल के तहत जारी की जाएगी.

लिहाजा, जनवरी माह में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में 6 जनवरी को 2500 रु और 11 जनवरी को 2500 रु. ट्रांसफर किए जा सकते हैं. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह 6 जनवरी को नामकुम के खोजा टोली मैदान में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 1 बजे समारोह की शुरुआत करेंगे. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पहले ही सभी जिलों को इस मद में पैसे उपलब्ध करा दिया है. जिलों के सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने भी पैसे ट्रांसफर करने की पूरी तैयारी कर ली है.

सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम में मंईयां सम्मान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी सम्बंधित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात संधारण हेतु दिशा निर्देश दिए.

दरअसल, झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की दिसंबर महिने की किश्त पहले 11 दिसंबर को भेजा जाना था लेकिन बजट को लेकर पहले देरी हुई फिर 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बीच 2,500 रु. की पहली किस्त जारी की जाने की बात कही गई. बताया गया कि सीएम हेमंत सोरेन नामकुम में कार्यक्रम कर पैसे महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. इसके लिए नामकुम में कार्यक्रम की तैयारी की गई थी. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजकीय शोक घोषित किए जाने की वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.

हालांकि, 26-27 दिसंबर को टेस्ट के तौर पर हर जिले की 100-200 महिलाओं के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे. विधानसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले हेमंत कैबिनेट ने दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने का फैसला किया था.

अब शेष लाभुकों के बीच सीएम हेमंत सोरेन द्वारा बटन दबाने के बाद राशि ट्रांसफर होनी थी. लिहाजा, ज्यादातर महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं होने पर कंफ्यूजन पैदा हो गया था. इसी वजह से 6 जनवरी को मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम रखा गया है.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मंईयां सम्मान योजना को लेकर खूब राजनीति हुई थी. पूर्व में इस योजना के तहत लाभुकों को 1,000 रु. प्रति माह दिए जा रहे थे. लेकिन भाजपा ने सरकार बनने पर गोगो-दीदी योजना के तहत 2100 रु. प्रति माह देने की घोषणा कर दी थी. जवाब में तत्कालीन हेमंत कैबिनेट ने सम्मान राशि को 1000 रु. प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रु. देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी.

राज्य की मंईयां योजना की लाभार्थी महिलाओं को दिसंबर के किस्त का इंतेजार है. पूरा महिना बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं मिलने से महिलाएं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है अब उन्हें इंतेजार है 6 जनवरी का जब कार्यक्रम के दौरान पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे.

 

Tags:

Latest Updates