रांची में कड़ाके की ठंड के कारण दो दिन बंद रहेंगे स्कूल ,डीसी ने जारी किया आदेश

|

Share:


राजधानी रांची में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में ठंड जानलेवा भी बन रहा है. ठंड का प्रकोप देखते हुए रांची जिले के सभी कोटि के सरकारी और प्राइवेट स्कूल 6 और 7 जनवरी को बंद रहेंगे. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ये आदेश शनिवार को जारी किया है.

SC

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की सर्दी की वजह से विद्यार्थी परेशान हैं. रांची जिले में शीत लहर को देखते हुए अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण छह जनवरी एवं सात जनवरी को रांची जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य/प्राथमिक विद्यालय एवं सभी प्राइवेट स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे.

Tags:

Latest Updates