रेमल चक्रवाती तूफान: हाल ही में, चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है। इसका असर झारखंड के संताल इलाके में भी देखा गया। सोमवार को तूफान की रफ्तार बढ़कर 30-40 किमी प्रति घंटे हो गई, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।
पश्चिम बंगाल में तबाही
पश्चिम बंगाल में रविवार की रात से ही तेज हवाएं चलने लगीं। सोमवार सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। पाकुड़ जिले के महेशपुर में 24 घंटों के अंतराल में सबसे अधिक 12.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। साहिबगंज में पेड़ गिरने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रही।
झारखंड में हल्की बारिश
दुमका और गोड्डा में भी सुबह में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में 29 मई तक तेज हवा और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा होगी और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं।