बुढ़ापे का डर ! अब जवान दिखने के लिए 47 वर्षीय मां करेगी बेटे के खून का इस्तेमाल

|

Share:


TFP/DESK : एक इंसान खुद को जवान बनाए रखने के लिए क्या- क्या तरकीब उठा सकता है.  ज्यादा से ज्यादा वो अपने डाइट को मेंटेन रखता सकता है. रोजाना व्यायाम कर सकता है. ताकि वो बुढ़ापे में भी जवान दिख सके. लेकिन हम आपसे कहे कि इन सबो से इतर जवान दिखने के लिए कोई किसी व्यक्ति का खून का इस्तेमाल करे तो.

भले ही आप इस बात को सुनकर हैरान हो गए हो. लेकिन सच्च यही है. दरअसल, ऐसा ही कुछ मामला अमेरिका से सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की एक महिला ने खुद को जवान बनाए रखने के लिए एक खतरनाक कदम उठाने का फैसला किया है जो अब खुब चर्चा का विषय बन गया है.

47 वर्षिय मां ने बताया कि वह अपने युवा अवस्था को बनाए रखने के लिए अपने 23 साल के बेटे से ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाने जा रही है.  महिला का दावा है कि इसके लिए उसके बेटे ने भी सहमति दे दी है. इस महिला को मार्सला इग्लेसिया को कथित तौर पर ह्यूमन बार्बी के नाम से जाना जाता है.

महिला ने सर्जरी के लिए 90 हजार डॉलर किए खर्च

न्यूयॉक पोस्ट की एक रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने अलग- अलग कॉस्मेटिक सर्जरी पर अब तक 99,000 डॉलर से भी अधिक पैसे खर्च कर चुकी है. वह कथित तौर पर एक सख्त स्वास्थ्य दिनचर्या का पालन करती है.  इसके अलावे महिला हर दिन एक घंटा व्यायाम भी करती है.

लेकिन अब महिला की लिस्ट में नया तरीका शामिल हो गया है खुद को जवान रखने के लिए और वो है बल्ड ट्रांसफ्यूजन.

न्यूयॉक पोस्ट की रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने कहना है कि “ब्लड ट्रांसफ्जून आपके शरीर में युवा कोशिकाओं को बनाए रखने के बेहद ही मददगार साबित होता है. खासकर जब वह खून आपके अपने बेटे या बेटी से मिलता हो.

यंग डोनर की सेल्स से कई लाभ हो सकते हैं.” आगे बताया कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन आपके शरीर में ऑक्सीजन ले जाने के लिए नए रेड ब्लड सेल्स लाता है.  प्लाज्मा में प्रोटीन और थक्के जमने वाले कारक होते हैं जो रक्तस्त्राव या इलाज में मदद करने के लिए बेहतरीन है. हालांकि कई बार यह खतरनाक भी साबिक हो सकता है.

गौरतलब है कि अमेरिका की फूड एंन ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 2019 में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान प्लाज्मा संक्रमण के खिलाफ चेतावनी भी जारी  कर चुकी है.

Tags:

Latest Updates