दिल्ली

दिल्ली में कांग्रेस महिलाओं को देगी 2500 रुपये, ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान

|

Share:


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांगेस पार्टी ने प्यारी दीदी योजना का वादा किया है.

इस योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया गया है. दिल्ली कांग्रेस ने आज पार्टी मुख्यालय में इसका ऐलान किया.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है. यहां कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. कांग्रेस से पहले आम आदमी पार्टी ने यहां महिला सम्मान योजना की घोषणा की है.

इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने का दावा करती है. वहीं वादा किया है कि चुनाव बाद महिलाओं को 2500 रुपये दिए जायेंगे.

 

कई राज्यों में संचालित है ऐसी योजना

गौरतलब है कि हालिया संपन्न झारखंड विधानसभा चुनाव के 3 माह पहले राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना लॉन्च की थी. इस योजना के तहत पहले 4 किश्त में प्रतिमाह 57 लाख लाभुकों को 1-1 हजार रुपये दिए गये.

चुनाव बाद 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा था जिसकी पहली किश्त आज जारी की गयी है.

महिलाओं के खाते में दिसंबर और जनवरी को मिलाकर 5,000 रुपये भेजे जायेंगे. बता दें कि सियासी दलों के लिए यह चुनाव में लीड हासिल करने का नया हथकंडा बन गया है.

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना, महाराष्ट्र में माझी लाडकी बहना योजना, ओडिशा में सुभद्रा योजना, छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना और अब बिहार में आरजेडी ने माई बहिन योजना का वादा किया है. सियासी जानकारों का मानना है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में बीजेपी तो झारखंड में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के लिए इस योजना ने बड़ा निर्णायक भूमिका निभाई है.

Tags:

Latest Updates