झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कर्रा से पीएलएफआई संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों के पास से 1 एक नली देशी राइफल, 8 एमएम के 2 कारतूस, 7.65 एमएम के 9 कारतूस, 2 मोबाईल फोन और 4 PLFI के पर्चे बरामद हुए हैं.
PLFI के इन दोनों सदस्यों के नाम विकास गोप (28) और निमेश गोप (21) हैं. दोनों को कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल से गिरफ्तार किया गया है.
कर्रा पुलिस ने बताया कि रविवार को खूंटी के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्रा थाना के रोन्हे जंगल में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के कुछ सदस्य किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस संबंध में उनकी कोई बैठक होने वाली है. सूचना का सत्यापन करने के बाद एसपी ने तोरपा के अनुमंडल पलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.