झारखंड में चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन ने राज्यवासियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी.अब इंडिया गठबंधन चुनाव जीत गई लेकिन अपने वादों से मुकरती नजर आ रही है. झामुमो कांग्रेस के इस रवैये पर झारखंड भाजपा ने सरकार पर हमला बोला है.
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रविवार को इस संबंध में पत्रकारों के सवाल पर गोलमटोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार है। 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा इंडिया गठबंधन ने नहीं की थी, बल्कि कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर पर यह वादा किया था। ऐसे में इस मुद्दे पर कोई भी निर्णय इंडिया गठबंधन के साझा प्लेटफॉर्म पर ही हो सकता है।
वित्त मंत्री के इस वक्तव्य के बाद भारतीय जनता पार्टी राज्य की सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंईयां सम्मान योजना, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपये देने और गैस सिलेंडर समेत अन्य वादों से मुकरने का आरोप लगाया। वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने कहा कि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने यह बयान देकर चुनाव में किए गए वादों को एक तरह से नकार दिया है। इससे हेमंत सोरेन सरकार की नीयत उजागर हो गई है। वित्त मंत्री विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसका जनता के साथ धोखेबाजी करने का पुराना इतिहास रहा है।