RANCHI : सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने झामुमो पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही अपने पति दिवंगत दुर्गा सोरेन की मौत को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाया है. इतना ही नहीं पति की मौत के मामले की जांच नहीं करने का भी आरोप सरकार पर लगाया है. वहीं सीता सोरेन के इस बयान के बाद राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है.
दरअसल, भाजपा में शामिल होने के बाद दिल्ली से पहली बार सीता सोरेन रांची पहुंची. रांची पहुंचने के बाद वे भाजपा कार्यालय पहुंची. यहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका स्वागत किया. सीता सोरेन ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में हुए प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे पति दुर्गा सोरेन की मौत स्वाभाविक नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि पति दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग हेमंत सोरेन सरकार से की थी, जिसे नहीं माना गया.
आगे सीता सोरेन ने झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि पति दुर्गा सोरेन के जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और परिवार ने उनका किसी तरह का सहयोग नहीं किया. इतना ही नहीं जामा मोड़ पर दुर्गा सोरेन की प्रतिमा लगाने के लिए मैं संघर्ष करती रही, लेकिन झामुमो ने कोई निर्णय नहीं लिया.
सीता सोरेन ने आगे कहा कि जिस दिन कल्पना सोरेन ने गिरिडीह से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की उस दिन भी कल्पना सोरेन ने शहीद दुर्गा सोरेन का नाम तक नहीं लिया. यह अपमान है.