Ranchi : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढूल्लू महतो का लगातार विरोध हो रहा है. आज सोशल मीडिया एक्स पर हैशटैग, धनबाद रिजेक्ट ढूल्लू महतो, चौथी नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि होली के ठीक एक दिन पहले ही भाजपा ने अपनी उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की थी. जिसमें झारखंड के दो लोकसभा सीट चतरा से कालीचरण सिंह और धनबाद से ढूल्लू महतो को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था. उम्मीदवारों की घोषणा के साथ से ही धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढूल्लू महतो को लेकर धनबाद में जो विरोध शुरु हुआ वो अब तक थमने का नाम नही ले रहा.
आए दिन सोशल मीडिया पर ढूल्लू महतो के पुराने वीडियो और ऑडियो तेजी से वायरल हो रहे है. जिसमें वो किसी को धमकाते, रंगदारी मांगते या फिर गाली गलोज करते नजर आते हैं.बहरहाल, खबर है कि गिरिडीह से भाजपा के 5 बार के सांसद रहे रविंद्र पांडेय कांग्रेस ज्वाइन कर धनबाद से चुनाव लड़ सकते हैं.
कल यानि गुरुवार को रवींद्र पांडेय दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में भी नजर आए थे. जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं और तेज हो गई. आपको क्या लगता है धनबाद सीट पर भाजपा जीतेगी या कांग्रेस, हमें कमेंट कर जरुर बताएं.