सोरेन के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है.
गौरतलब है कि झारखंड के मंत्री सह जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर विवादित बयान दिया है ,जिसको लेकर भाजपा हमलावर है. दरअसल नामांकन करने के बाद इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को लेकर आपत्तिजनक टिपप्णी की है. इसको लेकर सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने 25 अक्टूबर को चुनाव आयोग पहुंचकर इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एक ज्ञापन देकर मांग की है विधानसभा चुनाव तक इरफान अंसारी को राज्य बदर करते हुए उनके नामांकन पर रोक लगाई जाए. आज राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने मामले को लेकर स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने नोटिस जारी कर 03 दिनों के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट आयोग को देने को कहा है.