TFP/DESK : जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का पटना पुलिस ने फतुहा अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप कराने के बाद पटना कोर्ट में पेश करने वाली है.
वहीं सिविल कोर्ट के बाहर प्रशांत किशोर के समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान में अनशन पर बैठे थे, लेकिन अहले सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया गया है.
वहीं जनसुराज ने आज पूरे राज्य में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. दूसरी तरफ बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर महागठबंधन ने आज बिहार के प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है.
आरजेडी समेत अन्य सहयोगी दलों के छात्र इकाइयों के नेता सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावे कहा जा रहा है कि जन सुराज की ओर से हाई कोर्ट में बीपीएससी मामले में याचिका दायर की जा सकती है.