पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को आज गिरफ्तार कर लिया गया. पटना के गांधी मैदान में आज तड़के 4 बजे पुलिस उन्हें जबरन उठा कर ले गई. पीके की गिरफ्तारी के विरोध में जब समर्थकों ने बीच बचाव किया तो पुलिस ने उनपर भी लाठीचार्ज किया.
गिरफ्तारी के बाद कहां गए प्रशांत किशोर ?
जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट में SDJM आरती उपाध्याय की कोर्ट में पेश किया गया है.
सबसे पहले सुबह 4 बजे उनकी गिरफ्तारी हुई. जबरन उन्हें गांधी मैदान से पुलिस उठाकर ले गई. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने भी कंफर्म किया कि पीके पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
पटना डीएम ने कहा कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में घरना दे रहे थे. इस जगह पर धरना देने की इजाजत नहीं थी.
सुबह 4 बजे से अब तक क्या–क्या हुआ ?
सुबह चार बजे गांधी मैदान से पीके की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस उन्हें एंबुलेंस में एम्स लेकर पहुंची.
इस दौरान पीके को उनके समर्थकों से बिल्कुल अलग–थलग कर दिया गया. खबरे हैं कि एम्स पहुंचने पर पीके ने किसी भी तरह का इलाज कराने के साफ मना कर दिया और अपना अनशन जारी रखा. एम्स से निकलने के बाद पुलिस पीके को एंबुलेंस में लेकर 4-5 घंटे तक सड़क के यूं ही चक्कर काटती रही. कुछ घंटे बाद पुलिस की सभी गांड़ियां और एंबुलेंस एक पेट्रोल पंप पर रुकी.
यहां पीके के समर्थकों ने पुलिस से पूछा कि आप उन्हें कहां लेकर जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.
पुलिस की गांड़ी और एंबुलेंस पेट्रॉल पंप से खुली तो फतुहा क्मयुनिटी हेल्थ सेंटर जाकर रुकी. यहां प्रशांत का चेकअप कराया गया. फिर कुछ देर बाद फतुहा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर से पुलिस पीके को पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लेकर निकल गई.
सिविल कोर्ट में क्या हुआ ?
करीब 12 बजकर 38 मिनट पर पटना पुलिस प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट लेकर पहुंची. सिविल कोर्ट में SDJM आरती उपाध्याय की कोर्ट में प्रशांत किशोर को पेश किया गया. जिसके महज़ 10 मिनट बाद पटना कोर्ट ने 25 हजार के मुचलके पर उन्हें जमानत प्रदान कर दी. जानकारी के मुताबिक पीआर बॉन्ड पर प्रशांत किशोर को बेल मिली है. प्रशांत किशोर व उनके समर्थकों के लिए यह राहत की खबर है.