झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक का रिम्स रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया.
वह 18 दिसंबर को ब्रेन हेमरेज होने के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गये थे.
यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर किया गया था. यहां भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. रविवार (29 दिसंबर) को उनका इलाज के दौरान निधन हो गया.
संघ के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज अपराह्न 11:30 बजे उनका निधन हो गया. सिद्दीक, धनबाद के रहने वाले थे.
दोपहर साढ़े 11 बजे निधन हो गया
झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव विकास चौधरी ने बताया कि आज करीब साढ़े 11 बजे उनका निधन हो गया.
रिम्स प्रबंधन द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है.
उनके पार्थिव शरीर को धनबाद स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया जायेगा. धनबाद में ही उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा.
झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव विकास चौधरी और प्रदेश सचिव सुमन कुमार ने सिद्दीक के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सिद्दीक को ब्रेन हेमरेज हुआ था
गौरतलब है कि सिद्दीक को ब्रेन हेमरेज हुआ था. कहा जाता है कि डॉक्टरों ने उनको ब्रेन डेड घोषित कर दिया था.
प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने उनके इलाज में सहायता के लिए क्राउड फंडिंग भी की थी. हालांकि, उनकी हालत गंभीर थी और उनको नहीं बचाया जा सका.