खैनी नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर और खलासी को मारी गोली

, , ,

|

Share:


TFP/DESK : धनबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल यहां अज्ञात आपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर और खलासी को खैनी नहीं देने पर गोली मार दी.

घटना के बारे में बताया जाता है कि अपराधियों ने ड्राइवर और उसके साथी से खैनी मांगी. उस समय दोनो एक चाय की दुकान के सामने खड़े थे दोनो ने कहा कि वो खैनी नहीं खाते हैं, इसपर आपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पेट्रोल पंप के पास की है. वहीं घटना की जानकारी केंदुआडीह पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि अपराधी मौके पर फरार हो गए हैं.

वहीं ड्राइवर और खलासी को पास के अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे पाटलिपुत्र अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों बक्सर के नावानगर के रहने वाले हैं.

Tags:

Latest Updates