TFP/DESK : रांची समेत पूरे राज्य भर में कनकनी ठंड में वृद्धि होने वाली है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य कुहास के साथ कनकनी बढ़ेगी.
नए साल की शुरूआत होते ही न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट होने के आसार है. वहीं अगले चार दिनों के दौरान सुबह में गहरी धुंध बनी रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है. अब देश के मैदानी भागों से होकर सर्द हवाओं का रुख झारखंड की ओर हो गया है. इस वजह से ठंड में इजाफा होगा.
मौसम विज्ञानिक अभिषेक आंनद का कहना है कि न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के बाद अगल चार से पांच दिनों के दौरान बड़े बदलाव के संभावना नहीं हैं.
सुबह से हल्की धुंध का प्रभाव रहेगा जो धूप आने के बाद धीरे धीरे कम हो जाएगा.