TFP/DESK : अगर आप नए साल में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक जनवरी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शीघ्र दर्शन कूपन का शुल्क 600 रुपए होगा. बता दें कि आम दिनों में यह शुल्क 300 रुपए होता है.
नए साल पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसे लेकर शुक्रवार को एक बैठक रखी गई थी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने की.
बैठक में तय हुआ कि पूर्व की तरह विशेष अवसर पर शीघ्र दर्शनम कूपन का दर 600 रुपया होगा. बैठक में नव वर्ष की तैयारियों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों, मंदिर के दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.
मंदिर प्रांगण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। मंदिर व आस पास के क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर रखना है.
बैठक में सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, नगर निगम, मंदिर थाना एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.