TFP/DESK : धनबाद जिले में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में झड़प हो गई. इस झगड़े में एक झोपड़ी में आग लगा दी गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग का दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि इस विवाद में झोपड़ी में आग लगा दी गई. धनबाद शहर के बैंक मोड स्थित नया बाजार में जमीन बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिसमें बाद यह आगजनी की घटना हुई.दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि यह उनके हिस्से की जमीन हैं. जिस पर यह झोपड़ी बनी हुई थी.
फिलहाल मामले को लेकर बैंक मोड थाना में लिखित शिकायत की गई है. वहीं थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जमीन विवाद एक अलग मामला है लेकिन किसी के आशियाने को आग के हवाले कर देना कहीं से उचित नहीं है.