झारखंड में गर्मी का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. राज्य भर में लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.अगले पांच दिनों तक तक और तापमान बढ़ने के आसार हैं. इन दिनों हवा शुष्क और गर्म हवा चलने की संभावना जतायी गयी है।
क्या कहा मौसम वैज्ञानिक ने
मौसम विभाग केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि- पिछले 24 घंटों के दौरान तिलैया में हल्की बारिश हुई.लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में मसौम साफ और शुष्क रहा.रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में आने वाले पांच दिनों के दौरान भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
पिछले 24 घंटे में राज्य के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में गोड्डा 43.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा. राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी पिछले 24 घंटों की तुलना में कम रही. तापमान में करीब एक डिग्री गिरावट हुई. रांची का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री रहा. मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 42.9 और जमशेदपुर का 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा.