बीजेपी

कब आयेगी BJP के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली से लौटकर बता दिया!

|

Share:


बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अगले 1-2 दिनों में जारी की जायेगी.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हमने झारखंड के मौजूदा सियासी हालात, पार्टी की स्थिति औऱ प्रत्याशियों के बारे में पूरी सूचना केंद्रीय नेतृत्व को दिया है.

हमने अपनी राय औऱ सुझाव भी शीर्ष नेतृत्व को सौंप दिया है.

केंद्रीय चुनाव समिति ने भी हमारी बातों को सुना और समझा. आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

अगले 1 से 2 दिनों में शुभ समाचार मिल जायेगा.

 

बाबूलाल मरांडी ने तैयारियों पर क्या कहा
विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी हमेशा तैयार रहती है.

बीजेपी 365 दिन जनता के बीच काम करती है. पार्टी का कार्यक्रम देखिए तो समझ जाएंगे कि हम सबसे ज्यादा सक्रिय हैं.

अब चूंकि चुनाव की घोषणा हो चुकी है. कार्यकर्ता पूरे जोश-खरोश के साथ तैयारी में जुट जायेंगे. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों से सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर का काम शीर्ष नेतृत्व का है. अंतिम फैसला वहीं से होगा.

आधिकारिक सूचना भी दिल्ली से ही आयेगी.

झारखंड में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी.

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 2 चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी वहीं दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी.

झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग होगी वहीं दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोट डाले जायेंगे.

चर्चा है कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार कर ली है.

इसे फाइनल टच दिया जाना है. एक-दो दिन में घोषणा होगी.

 

Tags:

Latest Updates