TFP/Bihar : बिहार लोक सेवा अयोग की 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज पुनर्परिक्षा ली गई.
बता दें कि पटना के बापू परीक्षा परिसर की रद्द हुई परीक्षा को ही आज फिर से पटना के 22 केंद्रों पर अयोजित की गई . परीक्षा 12 से 2 बजे तक ली गई. अभ्यर्थियों को 11 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया था.
बीपीएससी परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के आस-पास भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी. जिसके तहत चार या अधिक लोगों का एकत्र होना वर्जित है. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में साइबर कैफे और प्रिंटिंग की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया था.
पटना जिला प्रशासन ने इस परीक्षा को लेकर डीएम के नेतृत्व में 24 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 22 जोनल दंडाधिकारी और एक उड़न दस्ते की टीम तैनात की थी.
पटना के डीएम ने स्पष्ट किया था कि परीक्षा में किसी भी तरह की बाधा सहन नहीं की जायेगी. यदि किसी ने परीक्षा केंद्र के पास प्रदर्शन किया या व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि आयोग ने 13 दिसंबर को राज्य के 912 परीक्षा केंद्रों पर 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था. हालांकि, पटना के बापू परीक्षा परिसर में कुछ अनियमितताएं सामने आयी, जिसके कारण वहां की परीक्षा को रद्द करना पड़ा. लेकिन आज पुनर्परीक्षा ली गई.