बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच दिल्ली क्यों जा रहे हैं नीतीश कुमार ?

|

Share:


बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियां राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर शुरु कर चुकी हैं. अब बिहार में सरकार बदलने की चर्चा भी तेज हो चुकी है. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार दिल्ली यात्रा पर जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या एक बार फिर नीतीश कुमार पलटी मारेंगे? क्योंकि राजद नेताओं के बयान को लेकर लोग असमंजस में हैं.

विधायक भाई विरेंद्र ने मीडिया में दिए एक बयान में कहा था कि राजनीतिक में किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं होता है. कल मेरे(राजद) साथ थे, आज बीजेपी के साथ हैं और कल फिर मेरे(राजद) साथ रहेंगे. हालांकि नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के और भी कारण बताए जा रहे हैं. पहला कारण दिल्ली विधानसभा चुनाव है. दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर पर है.

जदयू की ओर से पहले ही घोषणा कर दी गयी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ ही लड़ेंगे. ऐसे में नीतीश कुमार दिल्ली दौड़े में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

 

 

Tags:

Latest Updates