TFP/DESK : साउथ कोरिया में भीषण विमान हादसे के कुछ ही देर बाद कनाडा में भी विमान हादसा होते होते टल गया.
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर कनाडा के हेलीफैक्स एयरपोर्ट पर विमान रनवे पर फिसल गया. नीचे उतरते वक्त विमान में आग लग गई थी.
बताया जा रहा हैं प्लेन का लैंडिग गियर टूट हुआ था. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
https://x.com/nicksortor/status/1873226466025959665
बता दें कि साउथ कोरिया में लैंडिंग के समय ही प्लेन एयरपोर्ट की फेंस से टकरा गई और इसमें भीषण आग लग गई. इस हादसे में 181 यात्रियों में 179 लोग मारे गए. जबकि प्लेन में मौजूद 2 क्रू मैंबर ही इस विमान हादसे में बच सके.