TFP/DESK : एक तरफ सरकार जनसंख्या नियंत्रन के लिए कहती है हम दो हमारे दो लेकिन डुमरी विधायक जयराम महतो इसके विपरीत बयान दे दिया है. जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, जयराम ने विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति बेरमो के सेमिनार को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि विस्थापितों को अपना हक लेने के लिए चार बच्चे की नीति को अपनाना होगा. इसलिए हम दो हमारे दो नहीं बल्की हम दो हमारे चार की तर्ज पर बच्चे पैदा करें.
जिसमें दो बच्चों को विद्रोह बनाए ताकि वे अपना हक अधिकार के लिए मजबूती से लड़ सके और जान देने को तैयार रहे.
जान जाने का डर सिर्फ रैयतों को नहीं बल्कि रैयतों का हक छीनने वाले को भी होना चाहिए. उन्होने कहा कि अगर विस्थापित एकजुट नहीं हुए तो आय वाले सभी क्षेत्र कहानी बनकर रह जाएंगे.