हेमंत सोरेन की ज़मानत याचिका पर अदालत में क्या हुआ ?

|

Share:


हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज मंगलवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनाई हुई. इस मामले में ईडी ने कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है. जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई एक मई को निर्धारित की है।

हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के 75 दिनों बाद 16 अप्रैल को रांची की एक विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी।

16 अप्रैल को सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई थी। अदालत में ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित की थी। अपनी याचिका में खुद को निर्दोष बताते हुए उन्होंने जमानत की मांग की है।

ईडी ने उन्‍हें जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी की रात पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था।

क्या है मामला

आपको बता दें हेमंत सोरेन के उपर बड़गाई अंचल में 8.5 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउड्रिंग मामले में गिरफ्तारी हुई थी. हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद हैं.

Tags:

Latest Updates