धनबाद सांसद ढुलू महतो ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी,कहा…

|

Share:


आज मकर संक्रांति के साथ महाकुंभ में अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. आज पहले दिन धनबाद सांसद ढुलु महतो ने महाकुंभ के संगम में आस्था की डुबी लगाई.उन्होंने ट्वीटर में तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- संगम तट पर स्थित प्रयागराज में विश्व के विशालतम सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ के दूसरे दिन आज पवित्र अमृत स्नान में डुबकी लगाया। पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य से धनबाद समेत पूरे झारखंड प्रदेश वासियों के खुशहाली और कल्याण की प्रार्थना किया। पूज्य साध्वी सरस्वती जी के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण और इस पवित्र स्नान ने एक नई ऊर्जा प्रदान की है। महाकुम्भ में पवित्र गंगा स्नान कर जीवन को पुण्य से सराबोर किया। सनातन धर्म की अमिट आस्था और दिव्य ऊर्जा को अनुभव किया। जय मां गंगा, जय सनातन धर्म !

सांसद ढुलू महतो ने महाकुंभ के साथ विध्यांचल मंदिर और बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन किए.

Tags:

Latest Updates