जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अगले दो दिन में अपना अनशन तोड़ सकते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर को आज पटना में गंगा किनारे मरीन ड्राइव के पास बने नए अनशन स्थल पर भी ले जाया जा सकता है.
आपको बता दें कि बीपीएससी की दोबार परीक्षा कराने की मांग के साथ दायर याचिका पर पहली सुनवाई होने जा रही है.
सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 12 परीक्षार्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी और आश्वासन दिया था कि वो संवैधानिक दायरे में रहकर जो भी बनेगा वो करेंगे.
राज्यपाल आरिफ ने ही प्रशांत किशोर से अनशन खत्म करने की अपील की थी. मालूम हो कि प्रशांत किशोर 13 दिनों से अनशन पर है.