बिहार में साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी –अपनी तैयारियों में जुट गए है. बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद चुनाव से पहले ही अपनी जीत का दंभ भर रही है.
तो वहीं अन्य पार्टियां भी नीतीश सरकार की घेराबंदी में जुटी है. लेकिन इसी बीच राजद का एक पोस्टर खुब चर्चा में है. चर्चा में क्यों है हम आपको बताते हैं.
दरअसल, पटना में राजद कार्यालय के बाहर पार्टी की तरफ से कई पोस्टक लगाए गए है. इन पोस्टर में तेजस्वी यादव को बिहार के लिए जरूरी बताया गया है.
साथ ही तेजस्वी को राज्य के अगले सीएम के तौर पर भी दिखाया गया है. लेकिन इन सबो में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि पार्टी के कई पोस्टरों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ही गायब है.
पोस्टर में आप देख रहे होंगे इसमें तेजस्वी यादव है इसके अलावा लालटेन की तस्वीर है. कुछ पोस्टरों में तेजस्वी यादव द्वारा किए गए वादों को भी लिखा गया है लेकिन पार्टी के सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की फोटो ही नहीं है.