Deepika Pandey say on the ticket being canceled

टिकट कटने और प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाने पर दीपिका पांडेय ने क्या कहा ?

,

Share:

गोड्डा सीट पर कांग्रेस ने भाजपा के निशिकांत दुबे के खिलाफ पहले महगामा विधायक दीपिका पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन अचानक से दीपिका पांडेय बदलकर प्रदीप यादव को गोड्डा से उम्मीदवार बना दिया गया है. अब इस मामले पर खुद महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का बयान सामने आया है.

टिकट कटने पर दीपिका पांडेय ने क्या कहा ?

उन्होंने फेसबुक पर राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘ऐसे कई टिकट राहुल गाँधी जी के लिए कुर्बान’ केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय का सम्मान करते हुए, आगे भी, पार्टी की समर्पित सिपाही का कर्तव्य निभाते चलना है। गोड्डा की जनता ने पीछले तीन चार दिनो में जो स्नेह और भरोसा बरसाया, वो मैं कभी नहीं भूलूँगी और आजीवन आभारी रहूँगी.

टिकट कटने की वजह

लेकिन दीपिका पांडेय को बदलने कि वजह क्या थी? सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दीपिका पांडेय सिंह का क्षेत्र में विरोध हो रहा था और गोड्डा से किसी यादव या अंसारी उम्मीदवार कि मांग की जा रही थी. इसलिए कांग्रेस ने दीपिका को प्रदीप यादव से रिप्लेस कर दिया.

प्रदीप यादव ने क्या कहा

गोड्डा से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद प्रदीप यादव ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा है कि, मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करता हूँ. मुझे भरोसा है हम साथ मिलकर चलेंगे, नाराजगी कोई मुद्दा नहीं है. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि जनता चाहती है कि हमारी समस्या को रखने वाला कोई और हो. नेता तभी रहेगा जब जनता से उसका संपर्क रहेगा. गोड्डा में काफी मुद्दे हैं. मेरे लिए सिर्फ जनता की सेवा ही मुद्दा भी है.

Tags:

Latest Updates