Loksabha Election: आज खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा नॉमिनेशन फाइल करेंगे। साथ ही कांग्रेस के कालीचरण मुंडा भी आज खूंटी से अपना पर्चा भरेंगे। इसे लेकर दोनों पार्टियों की ओर से तैयारी पूरी हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि दोनों ही दलों के कई दिग्गज नेता आज खूंटी में मौजूद रहेंगे। अर्जुन मुंडा के नॉमिनेशन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। इलाके में बीजेपी का रोड शो भी होगा। इधर लोकसभा चुनाव में दो प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के नॉमिनेशन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।
नामांकन से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट
नामांकन से पहले अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखा – आज खूंटी लोकसभा से मैं अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा।खूंटी लोकसभा के समस्त परिवारजनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मुझे आशीर्वाद दें।
रक्षा मंत्री ने अर्जुन मुंडा के नामांकन में शामिल होने का ऐलान किया है
अर्जुन मुंडा ने नामांकन से पहले सोनमेर मंदिर में पूजा की, फिर आम्रेश्वर धाम की यात्रा की। उन्होंने वहां भी पूजा की और फिर अपने नामांकन के लिए निकलेंगे।
अर्जुन मुंडा सुबह समाहरणालय में अपना नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद रोड शो करेंगे, और पत्रा मैदान में सभा का भी आयोजन किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो सहित कई अन्य दिग्गज नेता अर्जुन मुंडा के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे शामिल
वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा भी आज ही अपनी उम्मीदवारी की फाइलिंग करेंगे। स्थानीय को-ऑपरेटिव मैदान में दोपहर 12:30 बजे जनसभा का आयोजन होगा। इसके बाद, वहां से समाहरणालय तक रोड शो निकाला जाएगा। कालीचरण मुंडा लगभग दो बजे तक अपना नामांकन जमा कर सकते हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मीर गुलाम अहमद, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदेष अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की सहित तमाड़, सिमडेगा और कोलेबिरा के विधायक सहित कई लोग इस अवसर पर मौजूद होंगे।