मकर संक्रांति में 3 करोड़ का तिलकुट खा गए रांचीवासी!

|

Share:


14 जनवरी यानी मकर संक्रांति का दिन हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए बड़ा ही शुभ दिन माना जाता है.इस दिन नहा धोकर दही चूड़ा और तिलकुट खाने की परंपरा रही है और आज भी ये परंपरा चल रही है. राजधानी रांची में भी इस बार लोगों ने खूब तिलकुट खाया. रिपोर्ट्स की मानें तो रांची के लोग इस बार 3 करोड़ की तिलकुट खा गए.

रांची के अपर बाजार, मोरहाबादी, मेनरोड, हरमू समेत विभिन्न चौक- चौराहों पर तिलकुट के बाजारों में मिलाकर लगभग तीन करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. अपर बाजार के विजय पूजा भंडार में तीन पीढ़ियों से हिंदू पर्व-त्योहारों के मौके पर दुकान लगाई जाती है.

अपर बाजार के गणेश तिलकुट भंडार के दिनेश प्रसाद ने बताया कि रांची जिले में दो से तीन करोड़ रुपये का कारोबार हो जाता है. वे तीन पीढ़ियों से तिलकुट का कारोबार कर रहे हैं और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारी यहीं से तिलकुट खरीदकर फुटपाथ पर बेचते हैं.

 

Tags:

Latest Updates