हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. कल 6 दिसंबर को ही कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गयी है.
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से प्रोजेक्ट भवन में बैठक बुलाई गयी है.
संभवत कल ही मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया जायेगा.
गौरतलब है कि नई हेमंत सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मुहर लग सकती है.
इनमें जेएसएससी-जेपीएससी के तहत ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने संबंधी निर्णय से लेकर अन्य कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन तक में जरूरी फैसले लिए जा सकते हैं.