आज शनिवार 19 अक्टूबर को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तरफ से कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम को संबोधित करने गांडे विधायक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची. कल्पना सोरेन ने डुमरी के मंच से हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनवाई, हेमंत सोरेन की योजनाओं से जनता को रुबरु किया वहीं भाजपा की केंद्र सरकार पर खूब हमला बोला.
कार्यक्रम के दौरान कल्पना सोरेन ने बताया कि मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान उनकी मंत्री बेबी देवी के साथ काफी अच्छी जान पहचान हुई. मंत्री बेबी देवी ने कई बार कल्पना सोरेन को डुमरी आने का न्यौता दिया था इसलिए वो आज ढारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यक्रम में डुमरी पहुंची हैं.
हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
कल्पना सोरेन ने सभा में कहा कि डुमरी क्रांतिकारियों की भूमि है. यहां दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अबुआ साथियों के साथ झारखंड बनाने का काम किया है. आंदोलनकारियों ने अपने परिश्रम, अपने मेहनत से झारखंड बनाया है.
उन्होंने इस दौरान हेमंत सोरेन की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि विकास की गाड़ी अगर झारखंड में दौड़ रही है तो वो हेमंत सोरेन के कारण ही दौड़ रही है. कल्पना सोरेन ने केंद्र की एनडीए सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सराकर ने पोषण सखी की नौकरी छीनने का काम किया है इन पोषण सखियों को हेमंत सोरेन ने फिर से बहाल किया है. झारखंड में अगर कोई चिंता करने वाला है वो हेमंत सोरेन है.
कल्पना सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा विपक्ष ने झारखंड के स्कूलों में ताला लगाने का काम किया है.
हेमंत सोरेन ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोला. स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए सावित्री बाई फुले योजना लेकर आए,राज्य की महिलाओं को सम्मान देने के लिए मंइयां सम्मान योजना बनाई. राज्य के लोगों का बिजली बिल जीरो हुआ है . ये सब मुमकिन हो पाया है तो सिर्फ झारखंडी सरकार हेमंत सोरेन की वजह से. झारखंडी सरकार ने किसान का दो-दो लाख ऋण माफ किया है. बच्चों को स्कॉलरशिप के तहत पढ़ने के लिए विदेश भेजने का भी काम कर रही है ये झारखंडी सरकार .सर्वजन पेंशन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना सभी योजनाएं झारखँड में हेमंत सोरेन लेकर आएं हैं. हेमंत सोरेन ने झारखंड के सभी लोगों को सशक्त बनाया है.
केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
केंद्र सराकर ने झारखंड के साथ हमेशा भेदभाव किया है. यहां धरती के नीचे खदानों में खनिज है. कल्पना सोरेन ने इस दौरान केंद्र के पास झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करेड़ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा 1 लाख 36 हजार करोड़ किसका पैसा है आप लोगों का पैसा है.
कल्पना सोरेन ने डुमरी में कार्यक्रम की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया में भी साझा की है उन्होंन लिखआ- झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को बड़े बुजुर्ग सभी का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। हमारी गठबंधन की सरकार ने महिला उत्थान के लिए जो काम किए हैं उसके कारण हर किसी के ज़बान में सिर्फ़ एक नाम है – हेमंत सोरेन इसी वजह से आज पूरा झारखण्ड का एक ही नारा – हेमन्त दुबारा