छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ में सुरक्षाबल ने 2 महिला सहित 5 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार बरामद

|

Share:


छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबल के जवानों ने 2 महिला नक्सली सहित 5 माओवादियों को मार गिराया.

4 जनवरी को मुठभेड़ के बाद 2 महिला सहित 4 नक्सलियों का शव मिला था. आज एक और शव बरामद किया गया है.

आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि 4 जनवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद 2 महिलाओं सहित 4 नक्सलियों का शव मिला था. उस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान भी शहीद हो गया था.

 

मुठभेड़ लगातार जारी थी.

आज एक और नक्सली का शव बरामद किया गया है. बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किया गया है. मृत नक्सलियों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है.

ऑपरेशन पूरा होने के बाद और जानकारी साझा की जायेगी.

Tags:

Latest Updates