छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबल के जवानों ने 2 महिला नक्सली सहित 5 माओवादियों को मार गिराया.
4 जनवरी को मुठभेड़ के बाद 2 महिला सहित 4 नक्सलियों का शव मिला था. आज एक और शव बरामद किया गया है.
आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि 4 जनवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद 2 महिलाओं सहित 4 नक्सलियों का शव मिला था. उस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान भी शहीद हो गया था.
#WATCH | Chhattisgarh | Abujhmad Encounter | IG Bastar P Sundarraj says “On 4th January, there was an encounter between the security forces and Naxalites in which bodies of 4 Naxals including 2 women were recovered. In that encounter, one of our soldiers also lost his life. After… pic.twitter.com/cj0bt8M6Lx
— ANI (@ANI) January 6, 2025
मुठभेड़ लगातार जारी थी.
आज एक और नक्सली का शव बरामद किया गया है. बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किया गया है. मृत नक्सलियों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है.
ऑपरेशन पूरा होने के बाद और जानकारी साझा की जायेगी.