TFP/DESK : नीतीश सरकार बिहार में हो रहे अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर नकेल कंसने के लिए बड़ी तैयारी कर ली है. इसके तहत अवैध खनन की सूचना देने वाले लोगों को नीतीश सरकार इनमा भी देगी.
ट्रैक्टर की सूचना देने पर पांच हजार रुपया और ट्रक जैसे अन्य बड़े वाहन की सूचना देन पर 10 हजार रुपया का इनाम दिया जाएगा.
इसकी जानकारी राज्य के खनन मंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्ह ने दी है साथ ही कहा कि अवैध खनन की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा.
इसके लिए विभाग की ओर नंबर भी जारी किया गया है. अवैध खनन की सूचना देने के लिए मोबाइल नबंर – 9473191437, 9939596554 जारी किए गए.
आप इस फोन कर नीतीश सरकार को अवैध खनन कर रहे मफियाओं के बारे बता सकत हैं.