Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान आज होंगे आमने-सामने, जानिए बारिश हुई तो किस दिन होगा मुकाबला?

,

|

Share:


एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आज यानी 10 सितंबर को आमने-सामने होगी. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के फैंस आज के मुकाबले का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक सवाल जो फैंस के मन में चल होगा वो ये कि क्या अगर आज बारिश होती है तो मैच रद्द हो जाएगा या फिर मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे रखा गया है. इसके अलावा एक सवाल और आखिर आज मौसम का क्या हाल है और बारिश की क्या संभावनाएं हैं?

11 सितंबर होगा रिजर्व डे

एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारत-पाकिस्तान 10 सितंबर को आमने-सामने होंगे. ऐसे में अगर आज बारिश होती है तो मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर बारिश होती है तो मुकाबला 10 सितंबर की जगह 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा है. इसके अलावा 17 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए 18 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है.

मौसम का हाल जानिए?

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले यानी 10 सितंबर को बारिश की पूरी संभावना है. इसके अलावा 11 सितंबर को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वेदर डॉट कॉम के अनुसार, रविवार यानी आज कोलंबो में गरज के साथ बारिश होने की 90-100 फीसदी संभावना है. रिजर्व डे पर आंधी-तूफान के साथ बारिश की 90 फीसदी संभावना है.

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की संभावित-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान :  बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

Tags:

Latest Updates