पीएम मोदी

पीएम मोदी के कोल्हान दौरे से कुड़मी समाज को इस सौगात की उम्मीद…

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है .ऐसे में केंद्रीय नेताओं का दौरा लगातार हो रहा है. 15 सितंबर को कोल्हान की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन से पूरे जमशेदपुर शहर में खुशी का माहौल है. कुड़मी समाज भी पीएम मोदी के आगमन और सौगात के इंतेजार में हैं. बता दें कुड़मी समाज पीएम मोदी से एसटी में शामिल करने की मांग कर रहा है.

कुड़मी समाज पीएम नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि वे जमशेदपुर लौहनगरी के आगमन पर कुड़मी समाज को एसटी की सूची में शामिल करने व आदिवासियों को अलग धर्म कोड देने की घोषणा करे. यह बातें झारखंड आंदोलनकारी सह कुड़मी नेता हरमोहन महतो ने गुरूवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि झारखंड समेत बंगाल व ओडिशा के कई जिलों में कुड़मी समाज की अच्छी खासी आबादी है. ये अपनी मातृभाषा कुड़माली में ही बोलचाल करते हैं. इसलिए कुड़मी समाज की मातृभाषा कुड़माली को भी अविलंब भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाये. साथ ही जल्द से जल्द झारखंड में जाति आधाररित जनगणना कराने की घोषणा करें.

 

Tags:

Latest Updates