रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम पर हुई कार्रवाई, बदली गई इनकी वर्दी , अब नहीं कर पाएंगे रंगदारी

Share:

रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम पर प्रशासक द्वारा कार्रवाई की गई, कार्रवाई करते हुए 30 इंफोर्समेंट अफसरों की सेवा समाप्त कर दी गई है वहीं अब इनकी वर्दी में भी बदलाव किया गया है. बता दें बीते कुछ समय से इन इंफोर्समेंट अफसरों को लेकर कई शिकायतें आ रही थी. आम लोगों ने इनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें बताया गया था कि ये अफसर लोगों से अवैध वसूली करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस मामले पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है.

इंफोर्समेंट अफसरों द्वारा नक्शा जांच के नाम पर वसूली, फूड वैनों से अवैध वसूली व अवैध निर्माण रोकने के नाम पर किये गये वसूली के लिए प्रशासक ने जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम में उपप्रशासक, हेल्थ ऑफिसर, कार्यालय अधीक्षक व सिटी मैनेजर को रखा गया है. निगम की यह टीम प्रभावितों से मिलकर उनका पक्ष जानेगी. फिर इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त को दी जायेगी.

बता दें रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसर अब खाकी वर्दी में नजर नहीं आयेंगे. इनके लिए नया डेस कोड लागू किया गया है. नये आदेश के तहत अब वह नेवी ब्लू पैंट और नेवी ब्लू शर्ट में दिखेंगे. इनका जूता और बेल्ट भी ब्लैक होगा. टोपी भी काली होगी, जिस पर नगर निगम का लोगो लगा रहेगा. इसे ही पहन कर ये शहर में अभियान चलायेंगे.

 

 

Tags:

Latest Updates