झारखंड के खिलाड़ियों ने रचा नया कीर्तिमान !

|

Share:


झारखंड खेल के क्षेत्र में उभरता हुआ राज्य है. राज्य के खिलाड़ी लगातार खेल जगत में झारखंड का नाम रौशन कर रहे हैं. इसी बीच झारखंड के खिलाड़ियों ने एक और कीर्तिमान रच दिया है. मथुरा में 22वीं नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड ने शानदार जीत दर्ज की है.

दरअसल, इंडियन काउंसिल फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन और सॉफ्टबॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 22वीं नेशनल सॉफ्टबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. लीग, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जीतकर झारखंड की टीम फाइनल में पहुंची. जहां उसका मुकाबला महाराष्ट्र की टीम से हुआ, जिसमें झारखंड की टीम महाराष्ट्र की टीम को 17 रनों से हराकर जीत हासिल करने में सफल रही. टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल भी मिला.

झारखंड लौटने पर टीम के सदस्यों का कोडरमा में जोरदार स्वागत किया गया.

 

 

Tags:

Latest Updates