झारखंड हाईकोर्ट में डेढ़ घंटे तक गुल रही बिजली, उसके बाद …

|

Share:


झारखंड में चरमराई बिजली व्यवस्था का साक्षी आज झारखंड हाईकोर्ट बना. बिजली आने जाने से आम जनता तो परेशान हो ही रही थी लेकिन अब बिजली गुल होने से हाईकोर्ट की भी कार्रवाई बाधित हो गई. दरअसल आज झारखंड हाईकोर्ट में अचानक बिजली चली गई। करीब डेढ़ घंटे तक पावर कट रहा जिसकी वजह सेअदालत मेंअंधेरा छा गया। ऐसेमेंअदालत की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए रोकनी पड़ी. जनरेटर के जरिए सेवा बहाल हुई.

बिजली कटने पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने राज्य के ऊर्जा और मुख्य सचिव को तलब किया. दोनों ने कोर्ट में पेश होकर यह आश्वासन दिया कि भविष्य में कभी बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या नहीं होगी. इसका बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Tags:

Latest Updates