TFP/DESK : ओटीटी प्लेटफॉर्म में सबसे सफल सीरीज में से एक है मिर्जापुर. लेकिन मिर्जापुर से जुटी एक अपटेड समाने आई है. क्या है वो अपडेट चलिए हम आपको इस खबर में बताते है.
बता दें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी मिर्जापुर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं, जिनमें से दो को ऑडियंस का बेहद प्यार मिला है, लेकिन तीसरा पार्ट लोगों को ठीकठाक लगा.
एक तरफ जहां मेकर्स चौथे भाई को लाने की तैयारी में हैं, वहीं कई न्यूज चैनलों में ये दावा किया गया है कि कालीन भैया का किरदार अब छिन सकता है. लेकिन, मिर्जापुर वेब सीरीज में नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर.
दरअसल, कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी का आइकॉनिक किरदार बदलने की तैयारी चल रही है. अब आपके जहन में सवाल उठ रहा होगा. बड़े पर्दे पर आखिर कौन कालिन भैया का किरदार निभाने वाला है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिनों ये एक खबर खूब वायरल हो रही थी कि पंकज त्रिपाठी के कालीन भैया के किरदार में अब उनको बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं.
ऐसी खबरें थी कि इस सीरीज की सफलता को देखते हुए अब मिर्जापुर की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस सिलसिले में ऋतिक की एक्सल एंटरटेनमेंट से बातचीत भी चल रही है और पंकज त्रिपाठी के ‘कालीन भैया’ का किरदार बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन निभाते हुए दिख सकते हैं.