पीएम मोदी

पीएम मोदी ने झारखंड में बेरोजगारी पर बड़ी बात कह दी, हेमंत सरकार को कहा 15 मौतों का जिम्मेदार

,

|

Share:


पीएम मोदी ने उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान जान गंवाने वाले 15 युवकों का जिक्र करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बेरोजगारी को लेकर तंज किया है.

जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार पाने के चक्कर में 15 लड़कों की जान चली गई. उन्होंने उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान जान गंवाने वाले अभ्यर्थियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य में एनडीए सरकार बनते ही पूरे मामले की जांच कराई जायेगी.

उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार के सत्ता गंवाने का वक्त आ गया है.

पीएम ने आज जमशेदपुर में करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. 6 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उनका रोड शो भी था जिसे खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया.

पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर कहा
पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी हेमंत सोरेन सरकार को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने घुसपैठ पर सवाल उठाये हैं लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार ही नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों की आबादी कम हो रही है.

आदिवासियों की जमीनें लूटी जा रही है लेकिन सरकार को फर्क नहीं पड़ता.

उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनाइये. केंद्र सरकार इसे संवारने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और कांग्रेस को झारखंड का 3 दुश्मन बताया.

पीएम मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे
गौरतलब है कि आज जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी स्पेशल विमान से रांची पहुंचे.

यहां से उनको हेलिकॉप्टर के जरिये जमशेदपुर जाना था लेकिन खराब मौसम की वजह से वह उड़ान नहीं भर सके. पहले तय हुआ कि पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही जनसभा को संबोधित करेंगे लेकिन फिर उन्होंने सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाना तय किया.

जमशेदपुर में उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

 

 

Tags:

Latest Updates