देवघर से बासुकीनाथ जाने के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा

,

|

Share:


Ranchi : झारखंड सरकार ने बैद्यनाथ धाम देवघर, बासुकीनाथ और त्रिकूट पर्वत में हवाई दर्शन सेवा शुरू कर दी है. इसके तहत श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से इन तीनों तीर्थस्थलों का हवाई भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए 7, 10 और 15 मिनट के तीन स्लाट तय किए गए हैं.

फोन व वेबसाइट के जरिये इसकी बुकिंग कराई जा सकती है. बता दें कि रविवार को इस सेवा के तहत देवघर में हेलीकॉप्टर ने दोपहर ढ़ाई बजे पहली उड़ान भरी. पहले दिन तीन बार में 11 लोगों ने उड़ान भरी.

सामान्य दरों के हिसाब से लोगों को हेलीकॉप्टर से देवघर भ्रमण के लिए प्रति सवारी 4200 रुपये, देवघर से त्रिकूट भ्रमण के लिए 5500 रुपये देवघर से बासुकीनाथ जाने के लिए 6500 रुपये और पांच प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा.

बासुकीनाथ से देवघर वापस आने के लिए भी यही शुल्क है. देवघर व बासुकीनाथ में हेलीकॉप्टर के लिए विशेष हेलिपैड बनाए गए हैं.फिलहाल यह सेवा अगले छह माह तक चलाने का निर्णय लिया गया है. झारखंड सरकार व देवघर जिला प्रशासन के निर्देशन में इस सेवा का संचालन महाबोधि एवियशन की ओर से संचालित की जा रही है.

आपको बता दें कि10 बजे से शाम 4 बजे तक ही हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी.

Tags:

Latest Updates