भाजपा झारखंड में बहुत जल्द सीएम फेस की कर सकती है घोषणा !

, ,

Share:

Ranchi : क्या भाजपा को हेमंत सोरेन का डर सता रहा है, क्या भाजपा भी चुनाव से पहले सीएम फेस का ऐलान करने वाली है. आखिर भाजपा अपना प्लान क्यों बदलना चाह रही है.

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री फेस के नाम का ऐलान कर सकती है. इसके लिए केंद्रीय संगठन में विचार विमर्श चल रहा है. हालांकि पहले ये चर्चा थी कि बीजेपी इस बार पीएम मोदी के चेहरे पर ही झारखंड में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और बीजेपी की ओर कोई भी सीएम फेस नहीं होगा.

वरिष्ठ नेताओं को समान महत्व और लाइमलाइट में एक साथ रखेगी ताकि सभी पार्टी नेताओं के वोट बैंक कमजोर न पड़ सके. और इसलिए भी इस बार के चुनाव में बीजेपी हैवी वैट आदिवासी प्रमुख चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है.

बहरहाल, अब भाजपा अपने प्लान को बदलने की सोच रही है, और अगले महीने यानी चुनाव के एलान से पहले अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर सकती है. वहीं बीजेपी के एक धड़े का मानना है कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने से मतदाताओं के सामने स्पष्टता रहेगी और लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे.

लेकिन यहां भी भाजपा के अदंर आपसी कलह की स्थिति बन सकती है, क्योंकि इससे पहले चर्चा चल रही थी कि भाजपा अपने वरिष्ठ नेताओँ को समान लाइमलाइट देने के कारण सीएम चेहरे की घोषणा नहीं करेंगी. ऐसे में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद संभावित गुटबाजी और नाराजगी का भी आकलन किया जा रहा है.

भाजपा की अपनी रणनीति बदलने की सबसे बड़ी ये वजह हो सकती है कि हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद झामुमो ने ऐलान कर दिया था कि इस बार भी हेमंत सोरेन सीएम फेस का चेहरा होंगे.

इसके अलावे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा लगातार एक के बाद एक बड़ी घोषणाओं के बाद भाजपा अपनी रणनीति बदलने की सोच रही है. और किसी आदिवासी चेहरे को सामने लाकर बड़ा संदेश देने के प्रयास में है.

रिर्पोट्स की माने तो भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्तर से ही किया जाएगा. सितंबर में चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की एक बड़ी सभा कराने की योजना बनाई जा रही है, जहां पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के बीच सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे.

सीएम फेस में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का नाम प्रमुख है, वहीं अनुभव को देखे तो मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के साथ साथ कई बड़े आदिवासी चेहरे है. बता दें कि भाजपा भी सीएम फेस किसी आदिवासी चेहरे को ही बना सकती है वजह है इससे पार्टी के पक्ष में आदिवासी वोटों की आने की संभावना अधिक है.

हालांकि यह तो आने वाले समय में ही स्पष्ट हो पाएगा कि भाजपा की ओर से कौन सीएम का चेहरा होगा.

Tags:

Latest Updates