Ranchi : झारखंड में मानसून काफी सक्रिय हो गया है, वहीं मौसम विभाग ने राज्य के ग्यारह जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इनमें गढ़वा पलामू, चतरा, हजारबीग, कोडरमा, गिरिडीह,रांची, लोहरदगा, गुमला,लातेहार, खूंटी और रांची जिला शामिल है.
इन जिलों में आज भारी बारिश के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राज्य के अन्य जिलों में विभाग की ओर से बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं धनबाद जिले उम्मीद से अधिक बारिश हुई है. यहां 92 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
बता दें कि बीते सोमवार को पलामू में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई है. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है.