Bariatu Land Scam: ईडी को मिली मो सद्दाम की 4 दिन की रिमांड, हुआ चौकाने वाला खुलासा

|

Share:


Bariatu Land Scam: PMLA कोर्ट ने शुक्रवार 12 अप्रैल को मो सद्दाम को 4 दिन की ED रिमांड में भेज दिया. ईडी ने उससे पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड मांगी थी. हालाँकि कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड दी है. सद्दाम पर जमीन के दस्तावेज में हेर-फेर करने का आरोप है. उसे 9 अप्रैल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. रांची जमीन घोटाला मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी थी. पीएमएलए कोर्ट ने पहले से जेल में बंद मो सद्दाम की 4 दिन की रिमांड ईडी को दी थी. शुक्रवार को उसकी रिमांड अवधि पूरी हो रही थी. इसलिए ईडी ने एक बार फिर उसे विशेष अदालत में पेश किया और 5 दिन की रिमांड की मांग की।

शुक्रवार को सद्दाम हुसैन की रिमांड अवधि समाप्त हो जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़ी बरियातू की 8.86 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश मामले में गिरफ्तार बरियातू के सद्दाम हुसैन से ईडी ने लगातार तीसरे दिन भी रिमांड पर लंबी पूछताछ की। शुक्रवार को सद्दाम हुसैन की रिमांड अवधि समाप्त हो जाएगी।

जमीन का उसने फर्जी डीड बनाया

रिमांड पर सद्दाम ने यह स्वीकारा है कि बरियातू फायरिंग रेंज के पास की जमीन का उसने फर्जी डीड बनाया और उस जमीन पर चारदीवारी के लिए उसने सेना से अनुमति को लेकर पत्राचार किया था।

हालांकि, उसे सेना की अनुमति नहीं मिली थी। ईडी ने सद्दाम हुसैन के माध्यम से सेना को भेजे गए पत्राचार की काॅपी को सबूत के रूप में एकत्रित कर लिया है।

सद्दाम ने ईडी को बताया है कि फर्जी डीड बनाने में उसे अफसर अली उर्फ अफ्सू ने सहयोग किया, वहीं मूल दस्तावेज उपलब्ध कराने से लेकर फर्जी डीड बनवाने तक में बड़गाईं अंचल का तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद व अन्य शामिल थे।

13 अप्रैल 2023 को ईडी ने मो सद्दाम, अफसर अली, इम्तियाज खान, प्रदीप बागची, भानु प्रताप प्रसाद सहित अन्यों को गिरफ्तार किया था। 9 अप्रैल को ईडी ने जेल में बंद मो सद्दाम को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया और पीएमएलए की विशेष अदालत से उसकी 5 दिन की रिमांड मांगी। तब भी पीएमएलए कोर्ट ने ईडी को मो सद्दाम की 4 दिन की ही रिमांड दी थी।

Tags:

Latest Updates