महिला T20 वर्ल्ड कप

महिला T20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल आ गया, इस दिन पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

|

Share:


महिला T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल आ गया है. भारतीय टीम 29 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेलेगी. आईसीसी ने यूएई में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

भारतीय टीम 1 अक्टूबर को दक्षिण-अफ्रीका, 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 6 अक्टूबर को पाकिस्तान, 9 अक्टूबर को श्रीलंका, 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. टुर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को शारजाह में खेला जायेगा.

दूसरा सेमीफाइनल मैच 18 अक्टूबर को दुबई में होगा. खिताबी मैच 20 अक्टूबर को दुबई में होगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे. टीम इंडिया अधिकांश मुकाबले दुबई में खेलेगी.

महिला टी20 वर्ल्ड कप यूएई में होगा

महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पहले बांग्लादेश को सौंपी गई थी लेकिन 4 अक्टूबर को तात्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और फिर देश छोड़कर भाग जाने के बाद वहां हालात अस्थिर हो गये. वहां किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन कराना मुश्किल हो गया.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से आग्रह किया था कि वह महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करे लेकिन सचिव जय शाह ने साफ इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि अगले साल हम महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले हैं. ऐसे में नहीं चाहते कि लगातार 2 साल हम आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करें.

महिला टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया दावेदार

महिला टी20 वर्ल्ड कप को काफी सोच-विचार के बाद यूएई शिफ्ट कर दिया गया. बता दें कि टीम इंडिया भी खिताब की प्रबल दावेदार है लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीमों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

हालिया संपन्न विमेंस एशिया कप में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों खिताबी मुकाबले में हार मिली थी. टीम की फील्डिंग और गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई. कप्तान हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म भी चिंता का विषय है.

हालांकि टीम इंडिया पिछली हार भुलाकर वर्ल्ड कप में मजबूत इरादे से उतरेगी.

Tags:

Latest Updates