साइबर ठगी. ये शब्द अब हर रोज आपको खबरों में सुनने को मिल ही जाता होगा. साइबर ठगी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश के अलग-अलग कौने से आपको ठगी से जुड़ी खबरे मिल ही जाएंगी.
ताजा मामला ठगी का ही लेकिन एआई से जुड़ा. जी हां जो एआई स्कैम से जुड़ा एक केस सामने आया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. मामला फ्रांस का है. यहां महिला ने 8 लाख 30 हजार यूरो गंवा दिए है. जो भारतीय रुपए में बताएं तो लगभग 7.36 करोड़ रुपए.
AI के मदद से शख्स ने करोड़ो रुपए ठगे
दरअसल, AI के इस्तेमाल और फर्जी वीडियो के जरिए फ्रांस की एक महिला के साथ स्कैमर मे करोड़ रुपए ठग लिए है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि महिला को लगा कि वो हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट से बातचीत कर रही है. लेकिस असल बात तो ये थी वो एक ठग के जाल में फंस चुकी थी. जिसके कारण महिला ने पूरे 8 लाख 30 हजार यूरो गंवा दिए.
एक्टर ब्रैड पिट के नाम से घटना को दिया अंजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता महिला का नाम ऐनी है. पीड़ित महिला ने पूरी आपाबीती एक स्थानीय न्यूज चैनल पर साझा किया. पीड़िता ने बताया कि उसे सबसे पहले स्कैमर ने ब्रैड पिट की मां बनकर इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मदद मांगी.
स्कैमर ने कहा कि एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के साथ चल रहे तलाक के कारण उसका बैंक अकाउंट्स ब्लॉक कर दिया गया. इसलिए उसे कुछ पैसों की जरूरत है. इतना ही नही मैसेज भेजने वाली ने खुद को ब्रैड पिट की मां बताया. कुछ देर बाद ऐनी को एक और मैसेज मिला. ये अकाउंट ब्रैड पिट के नाम से था. उसने लिखा कि उसकी मां ऐनी की बहुत तारीफ कर रही थी.
इसके बाद दोनों अकाउंट के बीच लंबी बातचीत शुरू हो गई. उधर से पोएटिक और नम्र भाषा में मैसेज आया जिसे देखकर ऐनी ने स्कैमर पर भरोसा कर लिया कि वो ब्रैड पिट है.
ब्रैड पिट की AI जनरेटेड तस्वीरें और वीडियो भेजता
ऐनी ने यह भी बताया कि शुरूआत में उसे शक जरूर हुआ था. लेकिन स्कैमर ने अपनी AI जनरेटेड तस्वीरें और वीडियो भेजी तो वो कन्विंस हो गई. उसके कुछ दिन बाद फर्जी ब्रैड पिट ने ऐनी को लग्जरी तोहफे देने की पेशकश की. उसने कहा कि कस्टम फीस देनी होगी. ये फीस 9000 यूरो य़ानी करीब 8 लाख रुपए.
आगे ऐनी बताती है कि उन्होंने स्कैमर को वो जानकारी दे दी जिसे उन्हें नहीं बताना चाहिए था. पीड़िता ने स्कैमर यानि फर्जी ब्रैड पिट को बताया कि पति से तलाक के चलते उसे सैटेलमेंट में मोटी रकम मिलने वाली है. लगभग 7,75,000 यूरो माने भारतीय रूपए में करीब 6 करोड़ 90 लाख रुपए. फिर क्या फर्जी ब्रैड पिट को अंदाजा हो गया कि वो इससे मोटी रकम में पैसा खींच सकता है.
इसके बाद स्कैमर ने मैसेज किया कि उसे किडनी कैंसर हो गया है और वो अपना पैसा तक इस्तेमाल कर नहीं पा रहा है. वजह एंजेलिना जोली से तलाक. जिसके वजह से उसका अकाउंट फ्रीज हो गया है.
ऐनी को इन सब बातों का भरोसा दिलाने के लिए वो स्कैमर AI जनरेटेड ब्रैड पिट की तस्वीरें भेजता. इसमें ‘ब्रैड पिट’ अस्पताल के बेड पर पड़ा दिखता. ऐनी को स्कैमर सिर्फ टेक्सट करता या वीडियो भेजता. क्योंकि उसे डर था कि कहीं को पकड़ा ना जाए.
लेकिन पीड़िता ऐनी की आंखें तब खुलीं जब उन्होंने मीडिया में ब्रैड पिट को उनकी नई गर्लफ्रेंड इनेस दे रेमॉन के साथ देखा. साल था 2024. यानी लगभग एक साल बाद. फिर ऐनी को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. जिसके बाद ऐनी ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई. और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.